.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 8 August 2013

शिक्षामंत्री के आश्वासन बेअसर, रेशेलाइजेशन हुई

सोनीपत -!- शिक्षकों के लिए यह स्थिति नई नहीं थी, लेकिन हालात नए थे। शिक्षामंत्री के वायदे एवं आश्वासन एक बार फिर कोरे साबित हुए और शिक्षकों के साथ उनकी ढाई घंटे तक चली बैठक में उनके द्वारा शिक्षकों की मांगें मानने के आश्वासन के बाद भी शिक्षक मंगलवार को गुस्से में दिखे। उनके गुस्से का कारण था डीपीओ कार्यालय रेशेलाइजेशन की प्रक्रिया के अंतर्गत शुरू हुई काउंसलिंग। जिसका शुरुआत से ही शिक्षक विरोध कर रहे हैं। यही नहीं शिक्षकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ डीईओ की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे ओमप्रकाश कादियान को घेर कर पूछा कि आखिर क्यों शिक्षा मंत्री के आश्वासन की अनदेखी की जा रही है, शिक्षकों के विरोध के बाद भी काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं रुकी।
इस मौके पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान रविंद्र कुंडू ने कहा कि पांच अगस्त को उच्च शिक्षा अधिकारियों के साथ शिक्षक नेताओं की बैठक हुई थी। जिसमें रेशेलाइजेशन प्रक्रिया में नर्सरी कक्षा जोडऩे की भी सहमति बनी। लेकिन अब उस बात को माना नहीं जा रहा है, जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि रेशेलाइजेशन अगर दोबारा से नए शेड्यूल के तहत नहीं हुई तो शिक्षक राज्य  स्तर पर इसका विरोध करेंगे। इस मौके पर संजीव मोर, दिनेश छिक्कारा, संजय सिंह मार, जोगेंद्र सिंह, राममेहर, रमेश व नरेंद्र कौर आदि उपस्थित थे। db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.