सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा ने बीएड में आन लाइन दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी किया है। विश्वविद्यालय के बीएड दाखिला कमेटी के समन्वयक प्रो. सुरेश गहलावत ने बताया कि वीरवार सायं तक विश्वविद्यालय को प्रदेश के सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण महाविद्यालयों तथा निजी शिक्षण महाविद्यालयों के लिए 41675 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रो. गहलावत ने बताया कि आन लाइन दाखिला की प्रक्रिया सात अगस्त को प्रारम्भ हो गई थी और सरकारी शिक्षण महाविद्यालयों से बी.एड. करने के इच्छुक विद्यार्थी 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते थे और निजी महाविद्यालयों से बीएड करने के इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। सरकारी कालेजों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी 24 अगस्त तक अपना पसंदीदा महाविद्यालय का चयन इंटरनेट पर ही कर सकते हैं। निजी शिक्षण महाविद्यालयों की पसंद का चयन तीन सितम्बर तक विद्यार्थी कर सकते हैं। ऑन लाइन आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रथम मेरिट सूचि 28 अगस्त को और 9 सितम्बर को लगाई जायेगी। 28 अगस्त को सरकारी शिक्षण महाविद्यालयों की सूचि और 9 सितंबर को निजी शिक्षण महाविद्यालयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की प्रथम सूची लगाई जायेगी। ..dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.