बैठक में एसोसिएशन के जिला महासचिव सतीश शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी नीति अनुसार पूर्व में शिक्षा स्तरीय ढांचे में जो परिवर्तन किया गया था, उसके अनुसार प्रदेश में दो तरह के विद्यालय होंगे। इनमें 0 से 8 तक एलिमेंटरी स्कूल, जिसका मुखिया एलिमेंटरी हेड होगा और दूसरे विद्यालय 9 से 12 तक के होंगे। इनका मुखिया प्रिंसिपल होगा। इसके अनुसार हाई स्कूल हेडमास्टर का कैडर डैड कैटर होगा। शिक्षा विभाग द्वारा दोहरे मानदंड अपनाए जा रहे हैं। एक तरफ हेडमास्टर को डैड कैडर घोषित किया गया है, जबकि दूसरी तरफ शिक्षा विभाग द्वारा हाई स्कूल हेडमास्टर के पदोन्नति के मामले मांगे जा रहे हैं। यह शिक्षा नीति अनुसार तर्क संगत नहीं हैं। ऐसे तुगलकी फरमानों का एसोसिएशन विरोध करेगी और न्यायालय में चुनौती देगी।
एसोसिएशन के जिला उप प्रधान बलिंद्र नैन ने कहा कि शिक्षा नीति को लेकर एसोसिएशन की रा\'य स्तरीय बैठक बुलाकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। यदि सरकार और शिक्षा विभाग ने ऐसी शिक्षा नीति, जिसमें रोजगार के अवसर कम हों, को वापस नहीं लिया तो हसला संघर्ष का ऐलान कर देगी। बैठक में बलवान कौशिक, सतबीर सिंह, ओमप्रकाश, जयसिंह, प्रेमलता, शुभम, ईश्वर सिंह, राकेश मित्तल व जितेंद्र भी मौजूद रहे।।....db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.