कुरुक्षेत्र : सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा के निदेशक चन्द्रशेखर द्वारा गत रात्रि ठहराव कार्यक्रम के अंतर्गत लाडवा खण्ड के गांव बडौंदा में जिला के शिक्षा अधिकारियों के साथ-साथ खण्ड लाडवा के सभी प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों व प्राध्यापकों को सम्बोधित किया गया।
लाडवा खण्ड में पहुंचने पर हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिसर्ज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहिन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा निदेशक का जोरदार स्वागत किया गया तथा निदेशक द्वारा चलाए गए इस प्रकार के कार्यक्रम की जोरदार प्रशंसा की गई और बताया गया कि शिक्षा विभाग में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी निदेशक ने इस प्रकार रात्रि ठहराव करके प्रधानाचार्यों तथा सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली हो और अगले दिन उसी ब्लॉक में विद्यालय की कार्रवाई को देखा हो। उन्होंने निदेशक को आश्वासन दिया कि उन द्वारा शिक्षाहित में की गई इस पहल को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
निदेशालय से उनके साथ अतिरिक्त निदेशक सुमेधा कटारिया के अतिरिक्त कई अन्य अधिकारीगण भी रात्रि ठहराव में उपस्थित रहे। सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा के निदेशक द्वारा खण्ड लाडवा के लम्बित मामलों का निपटान किया गया। इस अवसर पर सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा की अतिरिक्त निदेशक सुमेधा कटारिया ने कहा कि जिला स्तर एवं खण्ड स्तर पर निदेशालय द्वारा निपटाये गए लगभग सभी लम्बित मामलों बारे अवगत करवाया तथा जिनमें जो कमियां थी, उनके बारे में बताया गया।
रात्रि ठहराव के बाद आज सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा के निदेशक चन्द्र शेखर ने बड़ौंदा गांव के रा.व.मा.वि. के प्रांगण में आयोजित प्रार्थना सभा में बच्चों को सम्बोधित किया तथा अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।...dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.