रोहतक : अतिथि अध्यापकों को सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन देने के लिए करीब तीन घंटे इंतजार करना पड़ा। लंबे इंतजार करने के बाद अतिथि अध्यापकों का संयम टूट गया और सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद ही सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बाहर आए और अतिथि अध्यापकों से ज्ञापन लेकर उचित आश्वासन दिया। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर सुहाग और रोहतक जिला अध्यक्ष जयभगवान राठी की अध्यक्षता में अतिथि अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल साढ़े 11 बजे दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन देने पहुंच गए। अतिथि अध्यापक जिस समय सर्किट हाउस में पहुंचे, सांसद अधिकारियों की मीटिंग ले रहे थे। सर्किट हाउस में बाहर मौजूद अधिकारियों से अतिथि अध्यापकों ने सांसद को ज्ञापन देने के बारे में अवगत कराया गया। लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद सांसद बाहर नहीं आए तो अतिथि अध्यापकों का संयम टूट गया और उन्होंने जिला के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जिला रोहतक के प्रधान जयभगवान राठी ने बताया कि अधिकारियों ने सांसद को ज्ञापन देने के बाद में सूचना नहीं भेजी, जिसके कारण उनको करीब तीन घंटे बाहर इंतजार करना पड़ा। अगर सांसद को अधिकारी पहले ही सूचना भेज देते तो उनको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता। इसके लिए सीधे तौर पर सर्किट हाउस में ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी ही जिम्मेवार हैं। उन्होंने बताया कि बाद में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष जयदीप धनखड़ द्वारा सांसद को ज्ञापन के बारे में अवगत कराया गया, इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे सांसद दीपेंद्र ज्ञापन लेने के लिए बाहर आए। सांसद ने अतिथि अध्यापकों को उचित आश्वासन देते हुए नियमित किए जाने में कानूनी बाधाओं की बात कही। इसके बावजूद उनकी मांग को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समक्ष रखा जाएगा। सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा उचित आश्वासन दिए जाने के बाद ही अतिथि अध्यापक सर्किट हाउस से वापस लौटे। इस अवसर पर जिला झज्जर के प्रधान मुकेश पुनिया, रणधीर शर्मा, पवन, मंदीप, विजय बिसला मौजूद थे। ...dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.