अंबाला : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने पत्राचार बीएड का शेड्यूल जारी कर दिया
है। कुवि द्वारा जारी अधिसूचना में प्रदेश में पांच कॉलेजों को परीक्षा
केंद्र बनाया गया है। इनमें जिला का सोहन लाल डीएवी कालेज ऑफ एजूकेशन भी
शामिल है। बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की स्किल इन टीचिंग प्रेक्टिस परीक्षा
पुराने व नए सिलेबस की 26 अगस्त से शुरू होंगी। कॉलेज में टीचिंग विषय-1 व
2 में बीएड द्वितीय वर्ष के साथ भी परीक्षार्थी 26 अगस्त को परीक्षा
देंगे। बीएड-1 की 451004 से 451298 रोल नंबर तक की परीक्षा 5 सितंबर व
45178 से 451460 रोलनंबर तक परीक्षा 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी। कुवि
द्वारा प्रदेश में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनमें कुवि स्थित
दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय, सोहन लाल डीएवी कालेज ऑफ एजूकेशन अंबाला शहर,
डॉ. जीडी डीएवी कॉलेज ऑफ एजूकेशन फॉर वूमेन करनाल, एसएनएस कालेज ऑफ एजूकेशन
यमुनानगर शामिल हैं। ..DJ at 08:20 pm
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.