*पात्र अध्यापक संघ हरियाणा ने मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपने से पहले अंबाला-जगाधरी रोड पर जाम लगा दिया। करीब 10 मिनट लगाए गए जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
छावनी के निकलसन रोड पर प्रदर्शन करते पात्र अध्यापक
अंबाला : पात्र अध्यापक संघ हरियाणा ने अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर मंडल आयुक्त नीलम प्रदीप कासनी को ज्ञापन सौंपा। मंडलायुक्त ने पात्र अध्यापकों के मांग पत्र को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तक पहुंचाने का भरोसा दिया। इंदिरा पार्क में प्रदेशाध्यक्ष राजिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में पात्र अध्यापक सरकार पर जमकर गरजे। 1प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में राइट टू एजूकेशन के लागू होने से करीब 50 हजार अध्यापकों एवं प्राध्यापकों के पद सर्जित हो गए हैं। सरकार द्वारा 14216 स्कूल कैडर के प्राध्यापकों एवं 9870 जेबीटी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो पूरी हो गई। पात्र अध्यापकों ने सरकार से मांग की कि सरकार उच्च न्यायालय में विचाराधीन केस का तुरंत उचित जवाब देते हुए केस का निपटारा करे और अधर में लटकी की सूची को जार कर अध्यापकों की ज्वाइनिंग करवाई जाए। संघ ने सरकार ने मास्टर कैडर के रिक्त पड़े 11400 मास्टरों की भर्ती प्रक्रिया भी तुरंत जारी करे। संघ उपाध्यक्ष प्रेम अहलावत ने कहा संघ जब तक प्रत्येक पात्र अध्यापक को नौकरी नहीं मिलती तब तक संघ संघर्ष जारी रखेगा। पात्र अध्यापकों को हक दिलाने के लिए 25 अगस्त को रोहतक मंडल व 1 सितंबर को गुड़गांव मंडल में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा व शिक्षामंत्री गीता भुक्कल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 8 सितंबर को पंचकूला शिक्षा सदन का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर संगठन सचिव अनिल अहलावत, संयुक्त सचिव चरणजीत, पवन चमारखेड़ा, करनाल जिला प्रधान हरविंद्र सिंह, कुरुक्षेत्र प्रधान संदीप चौधरी, अंबाला प्रधान दुष्यंत, कैथल प्रधान ईश्वर सिंह, प्रवीण कुमार, अनिल बिलासपुर, व दिनेश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।...dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.