रोहतक : रोजगार बचाने के लिए रोहतक में महा पड़ाव के छठे दिन कैथल जिला के अतिथि अध्यापक अनशन पर बैठे। अध्यक्षता प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा शास्त्री ने की। 1राजेंद्र शर्मा ने अनशन पर बैठे अतिथि अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों की आन, बान और शान को बचाने वाले अतिथि अध्यापक आज खुद अपना रोजगार बचाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षो से सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ा है, जिसका श्रेय अतिथि अध्यापकों को जाता है। सरकार की तरफ से रोजाना बयान दिए जाते है कि कोर्ट में केस चल रहा है, जिसके कारण कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। लेकिन यह गलत है क्योंकि अतिथि अध्यापकों के खिलाफ कोर्ट में कोई केस पेंडिंग नहीं है। सरकार सकारात्मक सोच का परिचय देती तो नई पालिसी बनाकर अतिथि अध्यापकों को नियमित किया जा सकता है। जिला अध्यक्ष सुभाष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अतिथि अध्यापकों के साथ यू एंड थ्रो की नीति अपना रही है पर सरकार को यह नहीं पता कि प्रदेश में 15 हजार से अधिक अतिथि अध्यापक चुनाव में निर्णायक साबित हो सकते हैं। अतिथि अध्यापक 15 हजार नहीं बल्कि उन के परिवार व रिश्तेदार भी है, जो अपने बच्चों के रोजगार खोने के डर से काफी खफा हैं। ऐसे में सरकार को सकारात्मक कदम उठाने की जरुरत है। इस मौके पर रामचंद्र सुखविंदर, महेंद्र, गुलशन चुघ, नरेंद्र, रमेश, सतबीर मदन गोपाल, राजकुमारी, कुसुमलता, रंजना, गीता रानी मौजूद थे। ...DJ
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.