**पानीपत में चार हाई व एक मिडिल स्कूल अपग्रेड
पानीपत : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 42 सरकारी स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी में अपग्रेड करने का फैसला लिया है। अपग्रेड होने वाले 34 हाईस्कूल व 8 मिडिल स्कूल शामिल हैं। सरकारी शिक्षा सर्व सुलभ कराने को निदेशालय ने यह कदम उठाया है।सरकारी शिक्षा की स्थिति को सुधारने के लिए स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है। अपग्रेडेशन के वही स्कूल हकदार होते हैं जो निदेशालय की शर्तो पर खड़ी उतरते हैं। स्कूल इंचार्ज की तरफ से अपग्रेडेशन के लिए निदेशालय में आवेदन जमा कराया जाता है। आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद जिस ग्रेड में स्कूल को अपग्रेड किया जा रहा है उसकी नार्म्स भी पूरी करनी जरूरी होती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बीते 16 अगस्त को 42 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने की अनुमति प्रदान की है। 8 मिडिल व 34 हाइस्कूलों को अब सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.