रेवाड़ी : सीबीएसई बोर्ड की ओर से 28 जुलाई को संपन्न हुई परीक्षा का परिणाम 3 सितंबर तक आने की संभावना है। इस बार बोर्ड परिणाम के साथ विद्यार्थियों द्वारा भरे गए आंसर की भी अपलोड करेगी। इस बार देश भर से 9.20 लाख युवाओं ने परीक्षा दी। उम्मीदवार परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बिना शुल्क के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके लिए परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, जन्मतिथि और नाम डालकर आंसर की निकाल सकेंगे। सीबीएसई एसई एवं सीटेट के निदेशक पीतम सिंह ने बताया कि युवाओं में बोर्ड की कार्यशैली के प्रति विश्वास बढ़ाने के साथ कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है। इससे परीक्षार्थियों को अपनी शंका दूर करने का अवसर मिलेगा। सीटेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार पहली से आठवीं कक्षा तक के शिक्षक के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस बार सीटेट परीक्षा का समय भी एक घंटा अधिक बढ़ाया गया था जिससे युवाओं को काफी लाभ मिला था।
गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एचटेट परीक्षा की आंसर की के लिए उम्मीदवारों को पांच सौ रुपए फीस भरने के बाद उसकी फोटोकॉपी उपलब्ध कराई। इससे कइयों के उत्तर सही होते हुए भी गलत मार्किंग करने के बोर्ड पर आरोप लगाए गए।...db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.