भिवानी : मंगलवार को राज्य स्तरीय 48 वीं स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षकों व खिलाडिय़ों के रेशनेलाइजेशन के विरोध के बीच शुरू हो गई। एसडीएम सतीश ने ध्वजारोहण कर तथा खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलवाई। अधिकारियों को बच्चों द्वारा किए गए विरोध का पता नहीं चला जबकि मार्च पास्ट के दौरान सभी जिलों के खिलाड़ी काली पट्टियां लाई हुई थी तथा कुछ खिलाड़ी तो काले रिबन भी लिए हुए थे। मंगलवार को भीम स्टेडियम में शुरू हुई राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता रेशनेलाइजेशन के विरोध का हिस्सा बन गई। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही शारीरिक शिक्षकों ने रेशनेलाइजेशन का विरोध करते हुए काली पट्टियां बांध ली थी। इसे देखते हुए खिलाड़ी भी शारीरिक शिक्षकों के पक्ष में आ गए। सभी खिलाडिय़ों ने भी काली पट्टियां बांध ली। मार्च पास्ट के दौरान सभी जिलों के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टियां लगाए हुए थे।
इतना ही नहीं कुछ जिलों की टीम तो काले रंग का रिबन लिए हुए थे। मार्च पास्ट के दौरान खिलाड़ी खेलों में भी काली पट्टियां बांधे हुए थे। मंगलवार को बेसबॉल, बॉक्सिंग व फुटबॉल के मैच खेले गए। फुटबॉल के अंडर 19 आयु वर्ग में जींद ने फरीदाबाद को एक के मुकाबले दो गोल से, पानीपत ने झज्जर को शून्य के मुकाबले दो से तथा पंचकुला ने यमुनानगर को शून्य के मुकाबले एक गोल से हराया। लड़कियों की अंडर 19 बेसबॉल प्रतियोगिता में कैथल ने जींद को एक तरफा मैच में तीन के मुकाबले दस अंकों से, भिवानी ने पंचकुला को शून्य के मुकाबले दस अंक से, कैथल ने करनाल को तीन के मुकाबले 13 से तथा महेंद्रगढ़ ने हिसार को दो के मुकाबले 12 अंकों से हराया। बॉक्सिंग में पंचकूला के अजय ने फतेहाबाद के अरुण को, यमुनानगर के नीरज ने महेंद्रगढ़ के पुनीत को, भिवानी के अमित ने राई के नकुल को तथा भिवानी के ही रोहित ने गुडग़ांव के अभिषेक को हराकर अगले दौर में जगह बना ली। ..db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.