चरखी दादरी : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के महानिदेशक से मिला। संघ के राज्य कोषाध्यक्ष संजीव मंदौला एवं जिला प्रधान सत्यवान शास्त्री ने बताया कि संघ के नेताओं ने प्रदेश में अध्यापकों के हो रहे रेशनेलाइजेशन पर बातचीत की तथा एक मांगपत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि इसके सहारे शिक्षा विभाग में बहुत अधिक पदों के साथ छेड़छाड़ हो रही है। सेमेस्टर परीक्षाएं नजदीक आ गई हैं और स्कूलों में आज तक किताबें तक नहीं पहुंची हैं। संघ ने मांग की है कि आगामी सत्र तक सभी विषयों के रेशनेलाइजेशन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो और शिक्षा का सौहार्दपूर्ण माहौल बन सके। ..db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.