कुरुक्षेत्र : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल कल 22 अगस्त को रामकुण्डी लाडवा तथा आज शुक्रवार 23 अगस्त को शिक्षा निदेशक के पुन: बुलावे पर जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र के कार्यालय में संघ के प्रदेशाध्यक्ष जवाहर लाल गोयल की अध्यक्षता में मिला। संघ के प्रांतीय प्रेस सचिव रजनीश कौशिक व जिला प्रधान सतप्रकाश सैनी ने बताया कि निदेशक द्वारा केवल सेकेण्डरी शिक्षा से सम्बन्धित समस्याओं को ही सुनने के लिए बात की गई। इसलिए सभी पदों पर पदोन्नति के मामले मांगने पर सहमति बनी।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जनवरी 2013 में सेवानिवृत्त हो चुके प्राध्यापकों को एलटीसी का बजट अभी तक नहीं मिला। संघ द्वारा निदेशक से मांग की गई कि सभी जिलों को एलटीसी का 5-5 लाख रुपये का बजट दिया जाए। संघ द्वारा निदेशक को अवगत करवाया गया कि शिक्षकों के एसीपी के मामले काफी समय से लंबित पड़े हैं। निदेशक ने इन सभी मामलों को एक सप्ताह में निपटाने का आश्वासन दिया।...dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.