अंबाला : हरियाणा बोर्ड ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं परीक्षा मूल्याकंन सही तरीके से करने के लिए 9वीं व 11वीं कक्षाओं के वार्षिक परीक्षाओं में स्वयं प्रश्नपत्र भेजने का निर्णय लिया है।
शिक्षा बोर्ड के शैक्षिक सहायक निदेशक की ओर से जारी पत्र के माध्यम से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2013-14 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर ही आयोजित की जाएगी, लेकिन परीक्षा के प्रश्न-पत्र शिक्षा बोर्ड ही स्कूलों भेज जाएंगे। जबकि 12वीं कक्षा में दोनों सेमेस्टरों की परीक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित समयानुसार की जाएगी। परीक्षा परिणामों में सुधार लाने एवं सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड ने सख्त निर्देश जारी करते हुए सभी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी गए हैं। पहले 9वीं व 11वीं कक्षा में अध्यापक स्वयं प्रश्न-पत्र तैयार कर परीक्षा परिणाम घोषित कर देते थे, परंतु अब बोर्ड ने इस संदर्भ में कड़ा कदम उठाते हुए परीक्षा के दौरान सही मूल्यांकन करने के लिए स्वयं प्रश्न-पत्र व परीक्षा तिथि जारी करने का निर्णय लिया है। ...dj at 01:08am
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.