भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन डीएड के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 19 अगस्त से शुरू करने जा रहा है। इस परीक्षा में पूरे प्रदेश के करीब 20 हजार भावी शिक्षक भाग लेंगे। लेकिन इनमें से करीब साढ़े आठ सौ छात्रों को ऑनलाइन आवेदन न करने की वजह से रोलनंबर नहीं मिल पाया था। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने इन छात्रों को मैनुअल आवेदन करने का मौका देकर राहत प्रदान कर दी है।
सूत्र बताते है कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने डीएड के लिए आनलाइन आवेदन करने की हिदायत डीएड छात्रों व कालेज प्रबंधकों को दी हुई थी। लेकिन पूरे प्रदेश के करीब 850 छात्र आनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे। रविवार को शिक्षा बोर्ड अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में इन छात्रों को राहत देने का फैसला किया गया। इसके तहत जो छात्र आनलाइन आवेदन नहीं कर पाए, वे कल सोमवार सुबह के समय मैनुअली आवेदन कर रोलनंबर बोर्ड से प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आज ही प्रदेश के कालेजों को सूचना भेजी गई है। हालांकि जिन छात्रों के रोलनंबर रुके हुए थे, वे पिछले दो दिन से शिक्षा बोर्ड के चक्कर काट रहे थे। देखना यह है कि कल शिक्षा बोर्ड प्रशासन इन साढ़े आठ सौ छात्रों को रोलनंबर कैसे उपलब्ध करवा पाएगा। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंसज सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी डीएड कालेजों को सूचना भेज दी गई है। परीक्षाएं कल से शुरू हो रही है। ..dj at 7:09 pm
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.