हिसार : जेबीटी शिक्षकों की स्थायीकरण की सूची को अंतिम रूप देते हुए जिले के 165 जेबीटी शिक्षकों की कन्फर्मेशन सूची को जारी कर दिया गया है। इसी मुद्दे पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक हरियाणा (949) संबंधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह सहरावत के साथ ब्लॉक ऐजुकेशन ऑफिस हिसार द्वितीय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रधान बिजेंद्र सिंह नैन ने की। संघ के जिला प्रवक्ता धर्मबीर नियाणा ने बताया कि बैठक में प्रमुख मुद्दा जिला हिसार के जेबीटी शिक्षकों को कन्फर्म करवाने का रहा जिसकी संघ काफी समय से मांग कर रहा था। धर्मबीर नियाणा ने बताया कि शिक्षकों में स्थायीकरण की सूची से हर्ष की लहर दौड़ गई है। संघ के जिला प्रधान सतीश शर्मा एवं जिला महासचिव सुनील बास ने कहा कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ निरंतर प्राथमिक शिक्षकों के हकों की मांगों को उठाता रहता है और इसी कड़ी में प्राथमिक शिक्षकों की स्थायीकरण की सूची भी एक थी। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रधान बिजेंद्र सिंह नैन, जिला प्रधान सतीश शर्मा, जिला महासचिव सुनील बास, जिला प्रवक्ता धर्मबीर नियाणा, ब्लॉक हिसार प्रथम प्रधान वेदपाल रायपुर, उकलाना प्रधान प्रमोद शर्मा व हिसार द्वितीय सुरजीत सिंह उपस्थित रहे। ..db
रामपुरा मोहल्ला के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दो में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को टीचरों के कंफर्मेशन लिस्ट देते जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह सहरावत।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.