गुडग़ांव : डिप्लोमा इन एजुकेशन (डाइट) छात्रों के इंटर्नशिप को लेकर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने एक और मौका दिया है। स्टेशन अलॉट के आवेदन के लिए बोर्ड ने डेट बढ़ा दी है। डीएड विद्यार्थी अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 14 अगस्त तक छात्रों को आवेदन का मौका मिलेगा।
डीएड में एक साल की इंटर्नशिप की अनिवार्यता के बाद बोर्ड ने इस बार आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाते हुए छात्रों को ऑनलाइन स्टेशन के लिए आवेदन की सुविधा दी। हालांकि आवेदन की अंतिम तिथि तक काफी छात्र आवेदन करने से चूक गए थे। इसे लेकर बोर्ड ने मंगलवार को आवेदन की तारीखों को आगे बढ़ाते हुए छात्रों को राहत दी। बोर्ड की तरफ से जारी निर्देश में ऑनलाइन प्रक्रिया को 14 से 16 अगस्त शाम पांच बजे तक जारी रखने की बात कही गई है। छात्र ऑनलाइन स्टेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की तरफ से निर्देश मिलने के बाद डाइट में छात्रों को इसकी जानकारी दी जा रही है, ताकि बचे हुए छात्र आवेदन कर सकें।
फिर से आवेदन को लेकर संशय:
बोर्ड के निर्देश में केवल इंटर्नशिप के लिए छात्रों को नए स्टेशन के अप्लाई के लिए मौका दिया गया है। लेकिन बोर्ड ने स्पष्ट सूचना नहीं दी है। छात्रों को नए आवेदन के लिए निर्देश तो दिए गए हैं, लेकिन पुराने आवेदन पर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। इसे लेकर छात्रों में संशय की स्थिति बनी है।
"बोर्ड से सूचना मिलने के बाद छात्रों को इसकी जानकारी दी जा रही है। 14 से 16 अगस्त शाम पांच बजे तक आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी।"-- इंदू बोकन, उप प्राचार्या, डाइट गुडग़ांव ...db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.