अम्बाला सिटी : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला प्रधान हरदेव सिंह व हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान कुलदीप चौहान ने सहायक निदेशक रूपा सैनी से मुलाकात की। यूनियन नेताओं ने कहा कि रेशनेलाइजेशन के तहत 30 की बजाए 25 बच्चों पर रेशनेलाइजेशन की प्रक्रिया कराई गई। साथ ही खंड स्तर की बजाए जिला स्तर की काउंसिलिंग कराई।
उन्होंने कहा कि काउंसलिंग में कुछ वैज्ञानिक खामियां रह गई हैं। जैसे काउंसिलिंग में नर्सरी कक्षा के बच्चों को नहीं जोड़ा गया। काउंसिलिंग 31 जुलाई की संख्या के आधार पर न करके मई की संख्या के आधार पर की गई। साथ ही अध्यापकों ने कहा कि जिन विद्यालयों में छात्र संख्या 121 से लेकर 200 है। वहां केवल पांच अध्यापक हैं। यह संख्या कम करके एक पद ओर बनाया जाना चाहिए। यह अध्यापकों के साथ अन्याय है। इस अवसर पर अनिल भाटिया, इंद्रजीत भट्ट, नरेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, अनिल शर्मा, सतीश शर्मा, अजय कौशिक, सतीश कुमार,अजय कुमार, जेडी कसाला, अमित मदान अध्यापक उपस्थित थे।..DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.