रोहतक : राज्य स्तरीय ‘शिक्षा विमर्श सम्मेलन’ का आयोजन राज्य संसाधन केंद्र हरियाणा द्वारा 13 अप्रैल को स्थानीय डेंटल कॉलेज के सभागार में होगा। मुख्य वक्ता डॉ. अपूर्वानंद होंगे। उनके वक्तव्य का विषय ‘स्कूली शिक्षा का वर्तमान परिदृश्य और अध्यापक की भूमिका’ रहेगा। यह जानकारी सर्च प्रवक्ता सुभाष ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रांत भर से 400 शिक्षाविद इस सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि ज्ञान विज्ञान समिति आंदोलन के जरिए शिक्षा व जनतांत्रिक समाज की पक्षधर को निरंतर आगे बढ़ाने का काम कर रही है। समिति प्रांत के चुनिंदा शिक्षकों के साथ एक दशक से स्कूली शिक्षा के कई आयामों पर विमर्श कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से स्कूलों में शिक्षा के सुधार का एजेंडा शिक्षकों ने रखकर गहन परिचर्चा की और विचार-विमर्श के बाद स्कूली शिक्षा के परिदृश्य को सुधारने को कई आयामों पर कुछ पर्चे भी विकसित किए। उन्होंने बताया कि अध्यापक संघ और शिक्षकों की मांग पर इन पर्चो को संकलित करके पुस्तिका ‘शिक्षा-शिक्षक विमर्श- कुछ बुनियादी सवाल’ प्रकाशित की गई है। जिसका विमोचन डॉ. डॉ. अपूर्वानंद सम्मेलन में करेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के प्रयास करने व विमर्श आधारित लेखन जारी रखने की दृष्टि से यह सम्मेलन अहम है। इस दौरान बेहतर एवं प्रगतिशील साहित्य की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.