कैथल : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने बुधवार को जिला प्रधान रघुबीर की अध्यक्षता में रेशनलाइजेशन की नीति को अव्यहवारिक नीति के विरोध व अपनी मांगो को लेकर डीसी एन के सोलंकी के नाम ज्ञापन दिया। नायब तहसीलदार रामचन्द्र ने ज्ञापन लेकर संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। अध्यापक नेता राज्य उपाध्यक्ष जगदीश ढुल व वरिष्ठ शिक्षक नेता कपूर सिंह ने बताया कि रेशनलाइजेशन से पहले मुख्याध्यापकों व प्राध्यापक के पदों पर विषय की शर्त हटाकर पदोन्नति करना, मौलिक स्कूल के मुख्य अध्यापकों को दूसरी श्रेणी में दर्जा देना, टीजीटी अध्यापकों की एसीपी शक्तियां जिला स्तर पर देने जैसी अन्य मांगो पर बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया। जिला कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता व महासचिव बलवान सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा इन मांगो पर विचार के लिए नहीं बुलाया गया तो एसोसिएशन 27 अप्रैल को ज्ञापन देंगे। उसके बाद 18 मई को मांगो को लेकर झज्जर में शिक्षा मंत्री के निवास स्थान का घेराव करके प्रदर्शन किया जाएगा।
ये हैं मांगें
- शिक्षा का अधिकार के तहत 35 बच्चों पर एक सेक्शन होना चाहिए।
- पांच से आठ कक्षा का कार्यभार टीजीटी के पास होना चाहिए।
- विषयवार साप्ताहिक पीरियड पहले की तरह सात व आठ होने चाहिए।
- मौलिक मुख्याध्यापकों को द्वितीय श्रेणी का दर्जा दिया जाए।
- मौलिक मुख्याध्यापकों को आहरण-वितरण अधिकार शीघ्र दिया जाए।
- मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों का कार्यक्षेत्र स्पष्ट किया जाए।
- टीजीटी को एसीपी की शक्तियां जिला स्तर पर दी जाए।
- हाई स्कूल मुख्याध्यापकों की नियमानुसार वरिष्ठता सूची बनाकर वर्ष 2012 के सेवा नियम अनुसार पदोन्नति कर रिक्त पद भरे जाए। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.