सोनीपत : शिक्षा विभाग के नियम 134 ए की ठीक प्रकार से पालना नहीं होने से परेशान अभिभावकों ने अपने आंदोलन को निर्णायक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। इसके तहत सोनीपत के दस अभिभावकों का दल सोमवार को चंडीगढ़ जाकर हल्ला बोलते हुए शिक्षा निदेशालय के कार्यालय के बाहर धरना देंगे।
धरने के माध्यम से एक ओर जहां ड्रॉ निकलने के बाद भी अभिभावकों के दाखिले नहीं होने पर रोष जताएंगे तो वहीं इस संदर्भ में अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाने वाले शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई तथा अगली कक्षाओं के लिए ड्रॉ शीघ्र घोषित करने की मांग की जाएगी। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की इस ड्रॉ योजना में कक्षा पहली से 12वीं तक में सोनीपत के करीब छह हजार अभिभावकों ने बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन किया है। जिसमें से शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक महज 95 स्कूलों का ही कक्षा पहली व दूसरी का परिणाम घोषित किया है।
पूरे प्रदेश से माहौल बनाने की कोशिश
चंडीगढ़ में अभिभावकों का सोमवार को प्रदर्शन पूरे प्रदेश से ही अभिभावकों को एकत्र कर शिक्षा विभाग पर दबाव बनाने की कोशिश के तहत किया जा रहा है। जिसमें सोनीपत छात्र अभिभावक संघ के प्रधान विमल किशोर के साथ प्रवीन कुमार, सतबीर वर्मा, देवेन्द्र, रवि दहिया, सुमित कुमार, सतीश कुमार, प्रवीन कुमार, पंकज त्यागी, राजीव वर्मा चंडीगढ़ में प्रदर्शन करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.