पांचवीं कक्षा तो छोड़ो आज का प्राथमिक शिक्षक 12वीं कक्षा तक पढ़ाने में सक्षम व तैयार है। मास्टर वर्ग एसोसिएशन के कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के वर्कलोड के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षक नेता सुनील बास ने कहा कि आज का प्राथमिक शिक्षक न केवल पांचवीं तक बल्कि 12वीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए उच्च योग्यता प्राप्त व सक्षम है व यदि सरकार व विभाग अनुमति दे तो वे इन कक्षाओं को भी पढ़ाने के लिए तैयार हैं। पांचवीं कक्षा को प्राथमिक शिक्षक किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता सुनील बास ने आरोप लगाया कि विभाग ने आरटीई के तहत निर्धारित छात्र संख्या पूरी किए बिना मिडल हेड के पद तो दे दिए, परंतु आरटीई के तहत 150 व इससे अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में मुख्य शिक्षक का पद न देकर प्राथमिक शिक्षकों से सौतेला व्यवहार कर रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। इस मुद्दे को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आपात बैठक शुक्रवार को जिला प्रधान मैडम प्रदीप कौर की अध्यक्षता में हुई। इसमें मास्टर वर्ग एसोसिएशन द्वारा कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के वर्कलोड की मांग को अव्यवहारिक बताते हुए कड़ी निंदा की गई।
जिला प्रधान ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य शिक्षक संगठन को इस प्रकार की कोरी बयानबाजी के बजाए उन्हें सोच समझ कर बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ाने के लिए केवल प्राथमिक शिक्षक ही अधिकृत है, क्योंकि उन्हें बाल मनोविज्ञानी के चलते ही दो साल का प्रशिक्षण दिया जाता है। आज का प्राथमिक शिक्षक संघ उच्च शैक्षणिक योग्यता प्राप्त है। dbhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.