** शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन ने पंचकूला में उनसे मिलने पहुंचे हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के वजीर सिह के अनुसार, सुरीना राजन ने उन्हें बताया कि स्वतंत्र मिडिल स्कूलों में मिडिल हैड को डीडी पावर देने के आदेश पर साइन हो चुके हैं। इसका पत्र एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के मिडिल हैड ग्रांट व अन्य फंड खुद खर्च कर सकेंगे। एलएलओ संबंधी ड्यूटियों के टीए/डीए पर राजन ने कहा कि संबंधित अध्यापक सामान्य टीए/डीए क्लेम कर सकते हैं। संघ ने मांग की कि सभी प्राथमिक स्कूलों में मुख्य शिक्षक का पद मंजूर किया जाए और जिन स्कूलों में १५० से अधिक छात्र हैं, वहां मुख्य शिक्षक को शैक्षणिक कार्यभार से मुक्त रखा जाए, कक्षा 6 से 8 तक 35 बच्चों का सेक्शन हो, मास्टर/सीएंडवी/टीजीटी के साप्ताहिक पीरियड 36 किए जाएं। संघ का तर्क है कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। संघ ने विद्यालयों में रिक्त चतुर्थ श्रेणी विशेषकर स्वीपर के पदों को भरने पर भी जोर दिया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.