.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday, 23 April 2014

आरोही स्कूलों की फिर होगी प्रवेश परीक्षा

सिरसा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आरोही स्कूल की 9वीं और 11वीं कक्षा में रिक्त सीटों के लिए फिर से प्रवेश परीक्षा लेगा। बोर्ड यह प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित करेगा। परीक्षा के लिए आरोही स्कूल में विद्यार्थी को आवेदन करना होगा। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। आरोही स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए 16 फरवरी को परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में निर्धारित सीट से कम विद्यार्थी ही परीक्षा पास कर पाए थे। बता दें कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2011 में शिक्षा से पिछड़े 36 खंडों में आरोही स्कूल खोले थे। शिक्षा विभाग ने आधुनिक स्कूल भवन के निर्माण पर 4.4 करोड़ रुपये की राशि खर्च की थी। जिले के सात खंडों में छह पिछड़े खंड में आरोही स्कूल खोले। 
बोर्ड द्वारा 9वीं व 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 16 फरवरी को जिले के 2316 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। जिसमें निर्धारित सीट से कम विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा पास कर पाए। आरोही स्कूलों में 9वीं व 11वीं कक्षा तक कला, कॉमर्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल की सभी कक्षाओं में 120 120 सीटें हैं। खंड डबवाली के गांव कालुआना आरोही स्कूलों में 76, खंड ओढ़ां के गांव जलाला आना आरोही स्कूल में 79, खंड बड़ागुढ़ा के झिड़ी स्कूल में 33, खंड ऐलनाबाद के मिठी सुरेरा गांव के आरोही स्कूल में 35, खंड रानियां के गांव मोहम्मदपुरिया आरोही स्कल में 54 विद्यार्थियों ने 9वीं कक्षा में परीक्षा पास कर पाए। 
आरोही स्कूल के गांव को मिलेगी पांच सीटें 
जिन गांवों में आरोही स्कूल हैं उनमें 9वीं व 11वीं कक्षा में पांच पांच सीटें मिलेगी।                                                db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.