.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 25 April 2014

पीजीटी हिंदी की नियुक्तियों को आयोग की हरी झंडी


चंडीगढ़ : केंद्रीय चुनाव आयोग ने हरियाणा में पीजीटी हिंदी के चयनित पुरुष उम्मीदवारों की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद 593 पुरुष पीजीटी उम्मीदवारों की जल्द नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। ये बीते डेढ़ महीने से नियुक्ति पत्र के लिए दर-दर भटक रहे थे। 
बृहस्पतिवार को जैसे ही चुनाव आयोग से नियुक्ति प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने की स्वीकृति मिलने की ई-मेल राज्य निर्वाचन विभाग में पहुंची, उम्मीदों को पंख लग गए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पीजीटी हिंदी के पुरुष उम्मीदवारों की फाइल नियुक्ति पत्र जारी करने की स्वीकृति के लिए विभाग की वित्तायुक्त सुरीना राजन को भेज दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को 593 उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग देने के आदेश जारी हो सकते हैं। पीजीटी हिंदी की नियुक्तियों का कार्यभार देख रही शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक सुमेधा कटारिया ने बताया कि दोपहर बाद उन्हें चुनाव आयोग की मंजूरी का पत्र मिल गया है। विभाग ने 593 पीजीटी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए विभाग की वित्तायुक्त से मंजूरी मांगी है। फाइल स्वीकृत होने के बाद नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे। उधर, पीजीटी हिंदी के चयनित पुरुष उम्मीदवार बृहस्पतिवार को भी पूरा दिन पंचकूला में शिक्षा निदेशालय के बाहर धरने पर बैठे रहे। उन्होंने शुक्रवार से भूख हड़ताल शुरू करने का इरादा टाल दिया है। नियुक्ति पत्र मिलने तक धरना जारी रहेगा। तिलक कुमार, संजय व संजीव जिंदल ने बताया कि शिक्षा विभाग का रुख सकारात्मक प्रतीत हो रहा है, इसलिए भूख हड़ताल न करने का निर्णय लिया गया है।                                                      dj

1 comment:

Kailash Vashisth said...

PGT math walo ko hari jhandi nahi mili kaya ?

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.