धारूहेड़ा : थाना पुलिस ने दसवीं कक्षा के फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में एक निजी स्कूल संचालक को बृहस्पतिवार को गंाव आकेडा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
थाना प्रभारी संदीप पूनिया ने बताया कि थाना धारूहेड़ा पुलिस को 24 दिसंबर 2013 को नंदरामपुर बास निवासी सोमबीर ने शिकायत दी थी कि आकेडा स्थित एक निजी स्कूल से उसने दसवीं कक्षा पास की थी, लेकिन उसे जो प्रमाण पत्र दिया गया वह फर्जी निकला। पुलिस ने सोमबीर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए स्कूल संचालक आकेडा निवासी विजय सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। युवक ने दसवीं कक्षा के प्रमाण पत्र को लेकर वह गुड़गांव आईटीआई में दाखिला लेने गया था, लेकिन दाखिला देने से मना कर दिया। जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाया था है। पुलिस ने विजय कुमार को उसके घर से गिरफ्तार लिया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, ताकि मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे पूछताछ की जा सके। पुलिस ने बताया रिमांड के दौरान इस तरह के प्रमाण प्रत्र बनाने वाले गिरोह के खुलासा होने की उम्मीद है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.