गवर्नमेंट स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को मीडिया मैनेजमेंट के टिप्स दिए जाएंगे। इसे नए ट्रेड के रूप में सिलेबस में शामिल किया गया है। इसके साथ ही छात्र कृषि संबंधी ज्ञान भी लेते नजर आएंगे। बदलते परिवेश को देखते हुए छात्रों को तैयार किया जा रहा है। इसका मकसद बदलते समय के साथ कदमताल करना है। ताकि स्कूल से पास आउट होने के बाद उन्हें नौकरी में कोई परेशानी न आए। हाल में रोजगारपरक अन्य ट्रेड शुरू किए गए हैं। इसमें दो ट्रेड और जुड़ गए हैं।
किया गया एक ट्रेड अनिवार्य
स्कूलों में एक ट्रेड अनिवार्य कर दिया गया है। मौजूदा समय में करीब जिले के एक दर्जन स्कूलों में यह व्यवस्था की गई है। बाद में सफलता को देखते हुए अन्य में शुरू करने की योजना है। इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी(आईटी) का ट्रेड अनिवार्य है। इसके साथ ही एक रोजगारपरक ट्रेड और लेना होगा। ताकि छात्रों को रुचि के अनुसार ट्रेडों में भी प्रशिक्षित किया जा सके। इससे बारहवीं के बाद उन्हें मनपसंद फील्ड में जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
फाउंडेशन मजबूत करना उद्देश्य
इसकी शुरुआत छात्रों की नींव मजबूत करने के लिए की गई है। ९वीं से १२वीं कक्षा तक इसे शामिल किया गया है। नियमित पढ़ाई के साथ इसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। छात्रों को उपयोगिता से भी रूबरू कराया जाएगा। ताकि वे जब आगे इसकी पढ़ाई करें तो उन्हें रोजगार तलाशने में कोई परेशानी न आए।
प्लेसमेंट की होगी व्यवस्था
मार्केट की जरूरतों के अनुसार ट्रेड तैयार किया गया है। बारहवीं में कोर्स समाप्ति के बाद उम्मीद की जा रही है। इसके पूरे होते ही जॉब लग जाएगी। जॉब लगाने में मदद की जाएगी। कंपनियों को भ्रमण कराने की योजना तैयार की जा रही है। ताकि वे अपना अनुभव भी छात्रों से शेयर करें। मार्केट की स्थिति से अवगत कराएंगे। इससे छात्र फील्ड संबंधित जानकारी से अपडेट होंगे।
अभी ये ट्रेड हैं उपलब्ध: आईटी, ऑटो मोबाइल, सिक्योरिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस
इसे किया गया है शामिल: मीडिया मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर
"यह छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह काफी उपयोगी है। इससे छात्र स्कूली स्तर पर भी अपने रुचि के अनुसार के क्षेत्र में जानकारी मिलेगी। इससे उनका करियर सुदृढ़ होगा।"--राजीव अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी dbfrbd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.