** इंटर्नशिप के विरुद्ध जताया रोष, सर्व सम्मति से लिया संघ ने विरोध करने का निर्णय
टोहाना : जेबीटी छात्र अध्यापकों ने इंटर्नशिप के विरुद्ध रोष जताया है। मंगलवार दोपहर जिलाभर के छात्र अध्यापक जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में कल्पना चावला पार्क में एकत्रित हुए और सरकार विरोधी नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार जेबीटी के दौरान इंटर्नशिप के नाम पर अंग्रेजों से बढ़कर बुरी नीति अपनाकर, छात्र अध्यापकों का शोषण कर रही है।
मांगें पूरी होने तक संघर्ष
जिसे वे किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। मांगों के बारे में उन्होंने बताया कि जेबीटी कर चुके व कर रहे छात्र अध्यापकों को उचित मानदेय दिया जाए तथा आगे से इंटर्नशिप बंद की जाए।
8 मई को देंगे ज्ञापन
उन्होंने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जेबीटी छात्र अध्यापक संघ सरकार की मुफ्तखोरी की नीति के विरूद्व 8 मई को उपायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा। यदि उसके बाद भी सरकार इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं करती तो वे राज्य स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.