स्कूली शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव करवाने व मानसिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से राह ग्रुप अगस्त माह में हरियाणा बिगेस्ट टेलेंट सर्च एग्जाम नामक प्रतियोगिता आयोजित करेगा। इसमें प्रदेश से 30 हजार से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे। विभिन्न बोर्डों के पैट्रन पर आधारित बहुविकल्पीय इस प्रतियोगिता में एक-एक अंक के 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें विद्यार्थियों को एक घंटे में करना होगा। बंपर इनामों वाली प्रथम समेस्टर पर आधारित इस प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को सभी विषयों को एक समान महत्व देने व उनके प्रतियोगिता का स्तर ऊंचा उठाने के साथ-साथ उन्हें सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में रोजगार के लिए होने वाली प्रतियोगी परिक्षाओं के पैट्रन का समय रहते अनुभव करवाना है। चेयरमैन के अनुसार इस प्रतियोगिता में चयनित टॉप 15 विद्यार्थियों को उपलब्धता के आधार पर बेहतरीन कोर्स व अन्य शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाने में भी मददगार साबित होगा।
ये हैं परीक्षा के विषय :
कक्षा पांच से लेकर दस जमा दो की विभिन्न स्ट्रीम को लेकर राह गु्रप की प्रतियोगिता में हिन्दी (15 अंक), अंग्रेजी (15 अंक), साईस (15 अंक), गणित (15 अंक), कम्प्यूटर ज्ञान (05 अंक) सामान्य ज्ञान (35 अंक जिसमें भारतीय सविधान, इतिहास, भूगोल, सामाजिक विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, समाज शास्त्र, शारीरिक शिक्षा, ट्रैफिक रुल, स्वतंत्रता संग्राम व आजादी के नायक, मानसिक दक्षता/ लॉजीकल रीजनिंग, करंट अफेयर व हरियाणा से जुड़ा सामान्य) को लेकर ऐसा पेपर तैयार किया जाता है। प्लस वन व टू को स्ट्रीम व बोर्ड के हिसाब से विषय व उनके प्रश्नों का चयन किया जाता है। dtrtk
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.