भिवानी : हरियाणा ओपन स्कूल के उन विद्यार्थियों के लिए खुश खबरी है जो कंप्यूटर साइंस व शारीरिक शिक्षा का अध्ययन करना चाहते हैं। अब तक ओपन स्कूल में तकनीकी शिक्षा संबंधित कोई विषय नहीं था। इसलिए कंप्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा और रोगी देखभाल सहायक विषयों को शामिल किया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. जे गणेशन ने बताया कि हरियाणा मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों को शुरू से ही तकनीकी ज्ञान देने के लिए दसवीं की परीक्षा में कंप्यूटर साइंस को शिक्षा सत्र 2014-15 से लागू किया गया है। साथ ही कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शारीरिक शिक्षा का बहुत महत्व है। इसलिए हरियाणा मुक्त विद्यालय ने शारीरिक शिक्षा विषय को सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी पाठयक्रम में चालू शिक्षा सत्र से शामिल किया है।
सचिव ने बताया कि हरियाणा ओपन स्कूल में शैक्षिक प्रणाली के विद्यार्थियों को क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी के अंतर्गत आवेदन करने के लिए शारीरिक शिक्षा विषय के स्थान पर पहले अन्य विषय लेना पड़ता था। इस समस्या का समाधान दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं में शारीरिक शिक्षा सत्र 2014-15 से लागू करने पर संभव हो गया है। साथ ही शैक्षिक प्रणाली की भांति हरियाणा ओपन स्कूल के परीक्षार्थियों को भी व्यवसाय एवं रोजगार के क्षेत्र में सक्षम बनाने में सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय व्यवसायिक शिक्षा योग्यता रूपरेखा का रोगी देखभाल सहायक विषय शामिल किया गया। सभी विषयों के लिए परीक्षार्थी इसी सत्र में आवेदन कर सकते हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.