चंडीगढ़ : पीजीटी हिंदी के चयनित पुरुष उम्मीदवार नियुक्ति पत्र न मिलने पर एचटेट (हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2008 के अपने मूल प्रमाणपत्र जलाएंगे। इसकी शुरुआत मंगलवार से की जाएगी। हिंदी के चयनित पुरुष पीजीटी ने सोमवार को यह निर्णय लिया। नियुक्ति पत्र पाने के लिए चयनित 593 उम्मीदवारों में से लगभग साठ बीते आठ दिन से शिक्षा निदेशालय पंचकूला के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।
बीते बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग से मंजूरी की फाइल शिक्षा निदेशालय से विभाग की प्रधान सचिव सुरीना राजन को भेज दी गई थी, लेकिन अभी तक उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। प्रधान सचिव बीते दिनों दिल्ली में थी, इसलिए फाइल पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई, लेकिन सोमवार को वह कार्यालय में उपस्थित रहीं। चयनित पीजीटी ने उनसे मिलने की कोशिश भी की, मगर मिलने का समय प्रधान सचिव ने नहीं दिया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.