फरीदाबाद : वाईएमसीए यूनिवर्सिटी ने सभी कोर्स के एग्जाम के लिए डेट शीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 7 मई से शुरू होंगी। तैयारियों को मूर्तरूप दिया जा रहा है। छात्र डेट शीट वेबसाइट पर देख सकते हैं। बीटेक फस्र्ट सेमेस्टर के थ्योरी एग्जाम 19 मई से शुरू होकर 30 मई तक चलेंगे। बीटेक सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम 7 मई से शुरू होकर 21 मई तक होंगे। क्रेडिट बेस स्कीम बी स्कीम के एग्जाम 7 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेंगे। इस स्कीम के थर्ड सेमेस्टर स्कीम के बीटेक के एग्जाम 20 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेंगे। इस स्कीम के चौथे सेमेस्टर के एग्जाम 8 मई से 23 मई तक चलेंगे। वहीं फिफ्थ सेमेस्टर के एग्जाम 16 मई से 29 मई और छठे सेमेस्टर के एग्जाम 8 मई से 20 मई तक चलेंगे। सातवें सेमेस्टर के एग्जाम 7 मई से 19 मई तक होंगे। आठवें सेमेस्टर के एग्जाम 7 मई से 19 मई तक निर्धारित है। एमसीए, एमटेक, एमएससी व एमबीए की भी डेटशीट जारी की है। डीन (एकेडमिक) डॉ. एमएल अग्रवाल के अनुसार यूनिवर्सिटी ने एडमिट कार्ड इशू करने का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। एमसीए, एमएससी, एमटेक व एमबीए के स्टूडेंट्स को 30 अप्रैल को इशू किए जाएंगे। बीटेक छठे व आठवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को 2 मई को और फोर्थ व सेकेंड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को 5 मई को एडमिट कार्ड इशू किए जाएंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.