** दो मई से वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे कट ऑफ मार्क्स
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन 4 से 9 मई तक होना है। जेईई की ओर से जारी सूचना के अनुसार 4 मई से रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी जाएगी।। यह 9 मई की शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। वहीं, अलग-अलग श्रेणियों के लिए कट ऑफ लिस्ट 2 मई से जेईई की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। परीक्षार्थी इसे सीबीएसई की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। श्रेणी की जानकारी में कोई बदलाव 31 मई की शाम 5 बजे के पहले तक किया जा सकता है।
ये होगी प्रक्रिया
वेबसाइट www.jeeadv.nic.in पर जाएं। जेईई मेन 2014 के रोल नंबर व पासवर्ड से लॉग-इन करें। प्रक्रिया तभी आगे बढ़ेगी, जब आपका रैंक इसके योग्य हो। जो जेईई मेन के पेपर-1 के कट ऑफ माक्र्स पर आधारित होगा। रजिस्ट्रेशन तीन चरणों में होगा।
- जेईई मेन के वक्त आपने जिस पेज पर जानकारियां भरी होंगी, वह खुलेगा। यहां से दूसरी स्टेज में प्रवेश कर पाएंगे।
- आप ओबीसी-एनसीएल श्रेणी से आते हैं तो जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें : यह केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है। पेमेंट के बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल पेज खुलेगा, जिसका प्रिंट आउट ले लें। इस पेज को सेव कर लें।
नोट : महिला अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दूसरे चरण के बाद ही अपने आप पूरी हो जाएगी।
11 से 24 मई के बीच एडमिट कार्ड
11 मई से 24 मई के बीच एडमिट कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। कलर प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा हॉल में जाना है।
यहां मिलता है दाखिला
- आईआईटी व आईएसएम
- राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, रायबरेली (उत्तर प्रदेश)
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तिरूवनंतपुरम dbpnpt27.4.14
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.