** बोरिंग नहीं होगी इतिहास की कक्षाएं
** छात्रों को ऐतिहासिक स्मारकों पर घूमने का मौका मिलेगा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्रों के लिए अब हिस्ट्री (इतिहास) की क्लास बोरिंग नहीं रहेगी। अब छात्र हिस्ट्री की मिस्ट्री जानकर रोचक तरीके से पढ़ाई करेंगे। स्कूलों द्वारा हिस्ट्री में चैप्टर से संबंधित ऐतिहासिक स्मारकों पर शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा। इस बाबत सीबीएसई ने स्कूलों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है।
दरअसल, स्कूलों में छात्र इतिहास की कक्षा को बहुत बोरिंग मानते हैं। इसकी तारीख, वर्ष, समय, परिवार, वंशज जैसे तथ्यों को याद रखना मुश्किल होता है। इस वजह से सीबीएसई अब इतिहास विषय को रूचिकर बनाना चाहता है। ऐतिहासिक स्मारकों पर भ्रमण व यात्रा पर ले जाने से परीक्षा परिणाम व परियोजना कार्यों में भी सहायता मिलेगी। इससे छात्रों को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिलेगा। ये एक बेहतर मंच होगा जहां छात्रों को सीखने के अवसर कहीं अधिक मिलेंगे। हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस के महांसचिव कर्नल प्रताप का कहना है कि इतिहास बहुत रूचिकर विषय है। अगर सही तरीके से पढ़ाया जाए तो इसमें अच्छे अंक आते हैं। अमूमन स्कूलों में हेरिटेज क्लब बने हुए हैं, जो इतिहास से संबंधित कार्यक्रम, प्रतियोगिता व शैक्षणिक यात्रा की जिम्मेदारी संभालते हैं। कई स्कूलों ने कुछ संस्थाओं के साथ मिलकर काम भी शुरू किया है। इससे छात्रों को मुगल, ब्रिटिश काल खंड से संबंधित रोचक और प्रैक्टिकल की जानकारी मिल सके। augrgn
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.