** प्रदेश में हेड मास्टरों के तीन सौ पद अभी भी पड़ें हैं रिक्त
फतेहाबाद : शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 920 एलीमेंट्री मिडल हेड को हेड मास्टर का दर्जा दिया हैं। विभाग के इस फैसले से एक बारगी तो प्रदेश के स्कूलों में हेड मास्टर के खाली पड़े पदों की समस्या का कुछ हद तक समाधान हो गया हैं, लेकिन प्रदेश में अभी भी लगभग 300 हेड मास्टरों के पद खाली रह गए हैं। शिक्षा निदेशालय के इस फैसले से जिले को 30 हेड मास्टर मिले हैं। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने विभाग के इस निर्णय को सराहनीय बताया हैं।
जिले में हेड मास्टरों की संख्या
जिले के 80 हाई स्कूलों में 8 हेड मास्टर वर्किंग में हैं। बाकि बचे 72 पद खाली थे, लेकिन अब विभाग द्वारा एलीमेंट्री मिडल हेड को हेड मास्टर बनाए जाने पर 38 हेड मास्टरों के पद वर्किंग में होंगे। अब भी जिले में हेड मास्टर के 42 पद खाली रह गए। गौरतलब हैं कि प्रदेश में लगभग 1500 हाई स्कूल हैं, जिनमें 250 हेड मास्टर वर्किंग में थे। विभाग द्वारा 920 मिडल हेड को हेड बनाए जाने पर प्रदेश में हेड मास्टरों की संख्या 1,170 हो गई हैं। जबकि लगभग 330 पद खाली रह गए।
30 व 31 होगी काउंसलिंग
शिक्षा निदेशालय द्वारा एलीमेंट्री मिडल हेड की दो दिवसीय काउंसलिंग डीएससी में होगी। काउंसलिंग 30 व 31 जनवरी को होगी। इसके बाद हेड मास्टरों को स्टेशन अलॉट करवा दिए जाएंगे।
समस्या का हुआ समाधान: डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर ने कहा कि विभाग द्वारा एलीमेंट्री मिडल हेड को हेड बनाए जाने से स्कूलों में चल रही हेड की समस्या का समाधान होगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.