नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) गड़बड़ी वाले केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित करेगा। ऐसे केंद्रों की सूची एसएससी की वेबसाइट (एसएससी.एनआइसी.इन) पर जल्द ही जारी की जाएगी। कार्मिक मंत्रलय ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
दरअसल, एसएससी ने वर्ष 2013 में दो चरणों (टियर-1 और टियर-2) में संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया था। देश के विभिन्न केंद्रों पर ये परीक्षाएं 21 अप्रैल व 19 मई (टियर-1 के लिए) और 29 सितंबर (टियर-2 के लिए) को हुए थे। परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायतें आई थीं।
विज्ञप्ति के मुताबिक, अभ्यर्थियों के हितों और दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गड़बड़ी के लिहाज से चिह्न्ति परीक्षा केंद्रों पर फिर से परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। इस परीक्षा में वे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे जो पूर्व में आयोजित परीक्षा में निर्धारित आयु सीमा के अंदर थे और अब बाहर हो गए हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.