यमुनानगर : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ की बैठक नेहरू पार्क में जिला प्रधान उमेश प्रताप वत्स की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संचालित करते हुए जिला वरिष्ठ उप प्रधान गोपाल वर्मा ने कहा कि जिला कार्यालय में सभी अध्यापकों के काम एक निश्चित समय सीमा में पूरे हो, इसके लिए संघ पिछले कई महीने से प्रयासरत है।
संघ के चेयरमैन रमेश कांबोज ने कहा कि इस प्रक्रिया में सुधार भी आया है। यह विभाग के अधिकारियों पर निर्भर करता है कि वह कितनी गंभीरता से कार्यालय के काम को लेता है। संघ ने टरकाने की नीति का सदैव विरोध किया है। अध्यापक स्वयं भी अनुचित तरीके से काम न कराने का प्रयास करें और किसी भी काम को कराने के लिए रिश्वत न दें। जिला प्रधान वत्स ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत शर्मा ने बिलासपुर में शिक्षा को लेकर खुला दरबार लगाया है जो कि अच्छी शुरूआत है। खुला दरबार का तभी लाभ है यदि अध्यापकों की समस्याएं और सुझाव पर यथाशीघ्र समाधान किया जाए। यदि अधिकारी सही काम करे तो संघ का सहयोग सकारात्मक रहेगा। हमारी कार्यकारिणी में पहले 31 मिडिल स्तर हैडमास्टर थे, अब हमारी कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों की पदोन्नति मुख्याध्यापक के रूप में हुई है। संघ में प्राथमिक अध्यापक से लेकर सभी विषयों के अध्यापकों के साथ मुख्याध्यापक व प्रधानाचार्य भी जुडे हुए है जो कि समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है। बैठक को उपप्रधान यशपाल ढांडा, राज्य कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, उपप्रधान रामनाथ बंसल, निरंजन सिंह, जयकिशन, प्रेस प्रवक्ता पारेश्वर, प्रचार सचिव श्रीश कुमार, विनोद जिंदल आदि ने संबोधित किया। dj
संघ के चेयरमैन रमेश कांबोज ने कहा कि इस प्रक्रिया में सुधार भी आया है। यह विभाग के अधिकारियों पर निर्भर करता है कि वह कितनी गंभीरता से कार्यालय के काम को लेता है। संघ ने टरकाने की नीति का सदैव विरोध किया है। अध्यापक स्वयं भी अनुचित तरीके से काम न कराने का प्रयास करें और किसी भी काम को कराने के लिए रिश्वत न दें। जिला प्रधान वत्स ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत शर्मा ने बिलासपुर में शिक्षा को लेकर खुला दरबार लगाया है जो कि अच्छी शुरूआत है। खुला दरबार का तभी लाभ है यदि अध्यापकों की समस्याएं और सुझाव पर यथाशीघ्र समाधान किया जाए। यदि अधिकारी सही काम करे तो संघ का सहयोग सकारात्मक रहेगा। हमारी कार्यकारिणी में पहले 31 मिडिल स्तर हैडमास्टर थे, अब हमारी कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों की पदोन्नति मुख्याध्यापक के रूप में हुई है। संघ में प्राथमिक अध्यापक से लेकर सभी विषयों के अध्यापकों के साथ मुख्याध्यापक व प्रधानाचार्य भी जुडे हुए है जो कि समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है। बैठक को उपप्रधान यशपाल ढांडा, राज्य कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, उपप्रधान रामनाथ बंसल, निरंजन सिंह, जयकिशन, प्रेस प्रवक्ता पारेश्वर, प्रचार सचिव श्रीश कुमार, विनोद जिंदल आदि ने संबोधित किया। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.