जीन्द : नियमित होने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापक अब 8 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर महा आक्रोश रैली करेंगे और 9 फरवरी से वहीं पर आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को जाट धर्मशाला में हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।
संघ संयोजक राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब अतिथि अध्यापक अपने हक के लिए अंतिम लड़ाई के मूड में हैं। पिछले आठ वर्षों से शोषण के शिकार अतिथि अध्यापकों के साथ सरकार वादाखिलाफी कर ही है। 14 जनवरी को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से प्रदेश के अतिथि अध्यापकों की कार्यकारिणी ने मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने आश्वासन दियाथा कि अतिथि अध्यापकों को नियमित करा दिया जाएगा, मगर मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा मामला कोर्ट में लंबित होने की बात कहते हुए गुमराह कर दिया। इसके विरोध में महाआक्रोश रैली व आमरण अनशन किया जाएगा।
बैठक को जिला जींद के प्रधान रणधीर मोर, कृष्ण धारसूल फतेहाबाद, सुखविंद्र कैथल, सुभाष रावेश, जितेंद्र थिलोड़, पारस शर्मा मेवात, दिलबाग, धर्मेंद्र, सेवासिंह आदि अतिथि अध्यापकों ने भी संबोधित किया। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.