.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 25 January 2014

डिस्टेंस एजुकेशन परीक्षाएं 29 जनवरी से

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 29 जनवरी से 21 फरवरी तक होंगी। परीक्षा संचालन के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुलपति डा. एमएल रंगा ने बताया कि परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए परीक्षा केंद्रों व संचालन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। 
कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया कि इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए हरियाणा में 12, दिल्ली में दो तथा पंजाब व राजस्थान में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक आरके यादव ने बताया कि पीजीडीसीए/एमसीए (तीन वर्षीय) - प्रथम सेमेस्टर (मेन/रि-अपीयर), पीजीडीसीए/एमसीए (तीन वर्षीय)-द्वितीय सेमेस्टर (रि-अपीयर), एमएससी (सीएस)/एमसीए (तीन वर्षीय) तृतीय सेमेस्टर (मेन/रि-अपीयर), एमएससी (सीएस)/एमसीए (तीन वर्षीय) चतुर्थ सेमेस्टर (रि-अपीयर), एमसीए-पंचम सेमेस्टर (मेन/रि-अपीयर), एमबीए-प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर (मेन/रि-अपीयर), एमबीए-द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर (रि-अपीयर), एमएससी (मैथ) - प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर (मेन/रि-अपीयर) आदि की परीक्षाएं होंगी।                             db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.