.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Tuesday, 28 January 2014

सीएम साहब ! एचटेट का सेंटर बदलवा दो

** रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद मे सेंटर बना किया मानसिक परेशान 
** एक फरवरी की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे रखी गई है। इस परीक्षा के लिए 9 बजे तक पहुंचना संभव नहीं है।
** दूर सेंटर होने की दिक्कतों का किया जिक्र 
रतिया : एचटेट परीक्षार्थियों ने सोमवार को बैठक करके हरियाणा विद्यालय बोर्ड के सचिव व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर एचटेट की परीक्षाओं के सेंटर बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि केंद्र काफी दूर बनाए गए हैं। इससे महिला परीक्षार्थियों को परेशानियां झेलनी पड़ेगी। इससे बड़ी समस्या यह है कि पहली परीक्षा सुबह रखी गई है, जबकि अगले दिन की परीक्षा शाम को रखने के कारण उनके तीन दिन व्यर्थ हो जाएंगे। 
 परीक्षार्थी नेहा, शशी, अमरजीत, बलजिंद्र, बलबीर, अंग्रेज सिंह, मंजीत, देसराज, भाल सिंह ने कहा कि एक व दो फरवरी को एचटेट व लेक्चरर के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के सेंटर गृह जिला से काफी दूर बनाए गए हैं। उनके सेंटर राजस्थान सीमा के पास रेवाड़ी में बनाए गए हैं। ज्यादातर परीक्षार्थियों ने जेबीटी व लेक्चरर के लिए फार्म भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रों की तरह परीक्षाएं भी बेतुकी रखी गई हैं। एक फरवरी की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे रखी गई है। इस परीक्षा के लिए 9 बजे तक पहुंचना संभव नहीं है। इसके लिए उन्हें एक दिन पहले ही रवाना होगा। इसी प्रकार अगले दिन की परीक्षा सुबह की बजाय शाम को रखी गई है। इस वजह से वापस भी नहीं लौट पाएंगे। दो दिन की परीक्षा के लिए उन्हें तीन दिन घर से बाहर रहना पड़ेगा। ठंड का मौसम होने के कारण महिला परीक्षार्थियों को ज्यादा परेशानियां होंगी। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए परीक्षा के समय में बदलाव किया जाए।                             db 

1 comment:

Unknown said...

mujhe nhi lagta sarkar ko public se koi simpthy h or wo humare hit me koi fasla legi

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.