कैथल : एक छात्रा ने एडमिशन नॉन मेडिकल में लिया, पढ़ाई भी साल भर नॉन मेडिकल में की, पेपर भी दिए, लेकिन जब उसे माक्र्सशीट मिली तो वह हैरान रह गई। उसे आर्ट्स की माक्र्सशीट दी गई थी। छात्रा ने स्कूल के प्राचार्य व कक्षा इंचार्ज के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। गांव नौच निवासी छात्रा ऋतु ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौच में 11वीं कक्षा में नॉन मेडिकल में एडमिशन लिया था।
उसने नॉन मेडिकल के ही सभी पेपर दिए। लेकिन बाद में जब उसे माक्र्सशीट मिली तो वह आर्ट्स सब्जेक्ट की थी। उसने जब इस बारे में स्कूल के प्राचार्य धर्मपाल से शिकायत की तो उन्होंने उसे कोई रास्ता नहीं दिखाया और न ही उसकी समस्या का हल किया। इसके बाद कक्षा इंचार्ज भी इस मामले में छात्रा को धोखे में रखती रही। अंत में छात्रा ने पुलिस को इस बारे में शिकायत की। पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर प्राचार्य व कक्षा इंचार्ज के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.