फतेहाबाद : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर एक व दो फरवरी को धारा 144 लागू की गई है।
डीसी डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी संदेहजनक व्यवहार करता है तो कैमरामैन द्वारा उसकी उत्तरपुस्तिका, अनुक्रमांक तथा उसका चेहरा रिकॉर्ड किया जाएगा। वे बुधवार को लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में परीक्षा केंद्र अधीक्षकों, प्राचार्यो व अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा एक फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर एक बजे तक पीजीटी (लेवल-1), दो फरवरी को पीजीटी (लेवल-2) तथा इसी दिन शाम तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक टीजीटी (लेवल-3) के लिए एचटेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला में परीक्षा के लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं जिन पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की डय़ूटी लगाई गई हैं।
डीसी ने बताया कि परीक्षाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा पर्यवेक्षक व फ्लाइंग टीम भी गठित की गई हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षा वाले दिन धारा 144 लागू की गई है। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर, अतिरिक्त उपायुक्त राज नारायण कौशिक, जिला राजस्व अधिकारी राम सिंह सहित विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के मुखिया तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। परीक्षार्थियों से आह्वान किया कि वे ईमानदारी व शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा दें। बिना एडमिट कार्ड किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी के पास उपलब्ध एडमिट कार्ड पर स्कैन किए गए फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर का मिलान किया जाएगा।
सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर कोई नकली विद्यार्थी तो उसके स्थान पर परीक्षा नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा हाल में अवश्य पहुंच जाएं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.