भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तालमेल कमेटी के आह्वान पर बुलाई बैठक में कर्मचारियों ने एक फरवरी को होने वाली एचटेट परीक्षा का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को कर्मचारियों की बैठक में शिक्षा बोर्ड कर्मचारी नेता ऋषिराम शर्मा ने कहा कि उनकी मांग जब तक नहीं मानी जाती वे एचटेट के लिए सामग्री वितरण और अन्य कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने कहा बोर्ड कर्मचारियों को नियमानुसार प्रमोशन दिया जाए और चंडीगढ़ की तर्ज पर वेतनमान दिया जाए। कर्मचारी नेता ओमबीर नेहरा ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वे आंदोलन जारी रखेंगे।
शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ऋषिराम रंगा ने कहा कि कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में बोर्ड प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। बैठक में सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.