.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 28 January 2014

अब प्रवेश करना है तो गले में पहनना होगा आईकार्ड

** एक फरवरी से पहले विद्यार्थियों को बनवाने होंगे पहचान पत्र, विभागों को आदेश 
सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में अब सुरक्षा व्यवस्था ओर पुख्ता की जा रही है। सीडीएलयू में शरारती तत्वों पर लगाम कसने और छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही विश्वविद्यालय में बिना आईकार्ड के भी प्रवेश पर पाबंदी लगाई जा रही है। 
उन्हें गले में आईकार्ड पहनना होगा। एक फरवरी से सीडीएलयू में छात्रों को गले में आईकार्ड पहनने पर भी प्रवेश मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सभी विभागों को निर्देश दे दिए है कि वे छात्रों को जल्दी से जल्दी अपने आईकार्ड बनाने के लिए कहें। क्योंकि बिना आईकार्ड के किसी भी छात्र को इंट्री नहीं होने दी जाएगी। 
गर्ल्स व ब्वायज हॉस्टल पर लगे हैं कैमरे 
लगभग एक साल पहले सीडीएलयू प्रशासन ने गर्ल्स हास्टल की चार दीवारी पर लगभग आठ कैमरे लगाए थे। लड़कों के हॉस्टल के एंट्री गेट पर भी एक एक कैमरा लगाया गया था। विश्वविद्यालय के गेट पर लगे कैमरों को बदला जाएगा। क्योंकि पुराने कैमरे लो विजन कैमरे है। पुराने कैमरों में क्लियरिटी कम होने के कारण गाडिय़ों के नंबर पढऩे में दिक्कत आती है। 
1858 विद्यार्थियों ने ही बनवाए आई कार्ड 
कैंपस में लगभग 2700 छात्र हैं। लेकिन 16 विभागों के केवल 1858 छात्रों ने ही अपने आईकार्ड बनवाए हैं। इसी प्रकार से टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ के 210 आईकार्ड बन चुके हैं। सीडीएलयू अबकी बार पिछले साल की तुलना में थोड़े बड़े आई कार्ड बना रहा है। ताकि छात्र इसे गले में पहने और छात्र की आईडी का साथ के साथ ही पता चल जाए। 
कैमरे भी लगाए जाएंगे 
"एक फरवरी से छात्रों को बिना आईकार्ड के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। आईकार्ड से छात्रों और आउटसाइडर की पहचान करना आसान है। टीचिंग और नॉन टीचिंग फैकल्टी के लिए भी आईकार्ड पहनना जरूरी किया जा चुका है। नए कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।"--राधेश्याम शर्मा, वीसी, सीडीएलयू सिरसा। 
हाई विजन के 60 नए कैमरे लगाए जाएंगे 
टैगोर और सीवी रमन के कॉरिडोर में नए 48 हाई विजन कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रारे और वीसी कार्यालय में भी आठ कैमरे लगाए जाएंगे। वीसी और रजिस्ट्रार कार्यालय में पहली बार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीडीएलयू के डीसी गेट पर चार कैमरे लगे हुए है। उन्हें वहां से हटाकर हाई विजन कैमरे लगेंगे। इस प्रोजेक्ट पर साढ़े 12 लाख रुपए की लागत आएगी।                                                   db


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.