चंडीगढ़ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बावजूद नियमितीकरण की कोई कार्रवाई न होने से अतिथि अध्यापकों में नाराजगी का भाव है। राहुल ने सेवाएं नियमित करने के लिए दस दिन का समय दिया था, लेकिन आठ दिन बाद भी कोई सुगबुगाहट न होने के कारण वे नई रणनीति बनाने में जुट गए हैं। 27 जनवरी को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन का प्रारूप तैयार करेंगे। अतिथि अध्यापक संघ के संयोजक राजेंद्र शर्मा शस्त्री ने बताया कि नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू होने की अभी उन्हें सूचना नहीं मिली है। न ही प्रदेश सरकार की ओर से वार्ता का कोई न्योता मिला है। राजेंद्र ने कहा कि अतिथि अध्यापक सरकार के साथ टकराव नहीं बढ़ाना चाहते हैं, वे लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग पूरा कराने के लिए आंदोलन करेंगे। हालांकि उन्हें राहुल गांधी के आश्वासन पर भी भरोसा है कि कुछ न कुछ कार्रवाई जरूर होगी। उनका मकसद पक्का होना है, इसलिए मजबूरन प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा रहा है। याद रहे कि सरकारी स्कूलों में कार्यरत 15 हजार 200 गेस्ट टीचर को नियमित कराने के लिए 14 जनवरी को अतिथि अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मिला था। उनके साथ केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा व फरीदाबाद के सांसद अवतार सिंह भड़ाना भी थे। राहुल ने गेस्ट टीचर को पक्का कराने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री से बातचीत करने का आश्वासन दिया था। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.