झज्जर : शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से जिलास्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए निजी स्कूल संचालकों को जागरूक किया जाएगा।
नियमों की अनदेखी न करें स्कूल संचालक
सोमवार को अपने निवास स्थान पर लोगों से रूबरू होते हुए शिक्षामंत्री भुक्कल ने कहा कि सरकार की ओर से निजी स्कूल संचालकों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है और उनकी सही मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए कार्यवाही की जा रही है, लेकिन यदि फिर भी निजी स्कूल संचालक विभागीय नियमों की अनदेखी करते हैं तो वह सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि निजी स्कूल संचालकों को अपनी जिम्मेवारी सही ढंग से निभानी होगी। स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य भर में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के बाद अब ज्वाइनिंग प्रक्रिया चल रही है और संबंधित चयनित उम्मीदवारों के योग्यता प्रमाण पत्रों की जांच करते हुए उन्हें नियुक्ति दी जा रही है।
पानी, बिजली की सप्लाई सुचारू करने के निर्देश
इससे पूर्व शिक्षामंत्री गीता भुक्कल ने क्षेत्र की लोगों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को समाधान बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व बिजली आपूर्ति शैड्यूल के मुताबिक दी जानी सुनिश्चित करें ताकि लोगों को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो। इसके उपरांत गांव खेतावास, कोयलपुर में हुई खेल स्पर्धा में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत हुई और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.