फतेहाबाद : मौलिक शिक्षा विभाग एलीमेंट्री मिडल हेड को दाव पेंच सीखा रहा हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभाग ने जिले के सभी मिडल हेड को ट्रेनिंग देने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद में पांच दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। मंगलवार को कैंप में टोहाना, जाखल व फतेहाबाद ब्लॉक के मिडल हेड ने भाग लिया। गौरतलब हैं कि एससीआरटी गुडग़ांव द्वारा अनुभवी प्रशिक्षक मिडल हेड को ट्रेनिंग दे रहे हैं। जिसमें डीडी पावर की कार्यप्रणाली, डायरी बनाना, स्कूल व विभाग के अन्य नियमों के बारे में मिडल हेड को समझाया जा रहा हैं।
विभाग से संबंधित जानकारी देंगे : डीपीसी
कार्यकारी जिला संयोजक अधिकारी दयानंद सिहाग ने कहा कि एसएसए के तहत एलीमेंट्री मिडल हेड को विभाग से संबंधित हर प्रकार की जानकारियां दी जाएगी। ताकि वे अपने कार्यों में निपुण हो कर कार्य कर सकें। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.