** पीजीटी ने डीईओ कार्यालय में किया हंगामा, लेटलतीफी पर उठाए सवाल
जींद : हाल ही में नियुक्त हुए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) अब जल्द से जल्द ज्वाइनिंग की होड़ में हैं। बुधवार को डीईओ कार्यालय में नवनियुक्त पीजीटी की स्टेशन पर ज्वाइनिंग के लिए भीड़ उमड़ी। दोपहर तक ज्वाइनिंग प्रक्रिया न होने पर यहां पहुंचे पीजीटी ने हंगामा शुरू कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी इस दौरान जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में थे। यहां पहुंचे पीजीटी ने कर्मचारियों पर जान बूझकर लेट लतीफी करने के आरोप लगाए। जींद जिले में 300 से अधिक स्कूल लेक्चरर की ज्वाइनिंग होनी है।
शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों स्कूल लेक्चरर की भर्ती प्रक्रिया कर नियुक्त हुए आवेदकों की सूची जारी की थी। सूची जारी होने के बाद आवेदकों के मेडिकल और कागजातों की चेकिंग हुई। नवनियुक्त पीजीटी द्वारा अपने पसंदीदा स्टेशन भरकर दिए। अब इन्हें संबंधित स्टेशन पर ज्वाइनिंग दी जानी है। ज्वाइनिंग के लिए खूब भागदौड़ चल रही है।
अभी 218 को दी ज्वाइनिंग
जींद जिले के 218 के करीब उम्मीदवारों को मंगलवार को फाइल तैयार करवा ज्वाइनिंग दी गई। बुधवार को दूसरे जिलों और जींद के बचे हुए उम्मीदवार काफी संख्या में ज्वाइनिंग लेने पहुंचे। इनमें महिलाएं भी थीं। कई तो अपने साथ अपने तीन माह से लेकर तीन साल तक के बच्चों को भी साथ लेकर आईं थीं। बच्चों को गोद में लेकर दिनभर ज्वाइनिंग का इंतजार डीईओ कार्यालय में बैठकर करना पड़ा। बच्चों को बिस्कुट खिलाकर या फिर दूध पिलाकर संभालती रहीं।
ज्वाइनिंग के लिए सुबह 9 बजे पहुंच गई थी। बच्चा छोटा था तो उसे भी साथ लाना पड़ा, शाम तक ज्वाइनिंग नहीं मिल पाई। बच्चा भूखा था और बिस्कुट आदि खिलाकर ही उसे संभाला। - सोनिया, निवासी उचाना
दिनभर बैठे रहे इंतजार में
"भिवानी से सुबह जल्दी डीईओ कार्यालय पहुंच गए थे। दिनभर फाइल तैयार नहीं हो पाई और ज्वाइनिंग नहीं मिल पाई। कार्यालय की तरफ से जल्द ज्वाइनिंग लेने की बात कही गई थी, लेकिन व्यवस्था नहीं की गई।"-- दुर्गेश, निवासी भिवानी
डीईओ कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा की जा रही लेटलतीफी को लेकर ज्वाइनिंग लेने आए स्कूल लेक्चरर ने हंगामा शुरू कर दिया। नवनियुक्त स्कूल लेक्चरर ने कहा कि कोई कुरुक्षेत्र, कोई भिवानी और अन्य दूर के जिलों से आए हैं। दोपहर तक कार्यालय में ज्वाइनिंग के नाम पर खानापूरी होती रही। उन्हें वापस भी जाना है। बताया गया है कि इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी दिलबाग मलिक मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में थे। उनके पास यहां का भी अतिरिक्त कार्यभार है। बाद में वे डीईओ कार्यालय पहुंचे और सबको शांत किया।
देर रात तक लगे कर्मचारी
"ज्वाइनिंग के लिए नवनियुक्त पीजीटी में होड़ है। हर कोई जल्द से जल्द ज्वाइनिंग चाहता है। ऐसे में डीईओ कार्यालय में भीड़ लगी थी। फाइल तैयार करवाने में समय लगता है। कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्य लगे हुए हैं। बुधवार को भी रात दस बजे तक काम हुआ। सुबह से ज्वाइनिंग प्रक्रिया चली। एकाध जल्दबाजी के लिए शोर-शराबा करता ही है।"--दिलबाग मलिक, डीईओ जींद db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.