रेवाड़ी : एचटेट परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज द्वारा चलाई जाने वाली स्पेशल बसों की बुकिंग प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू की जा रही है। रोडवेज डिपो के पूछताछ कार्यालय में बुकिंग प्रक्रिया चलाई जाएगी। इसके लिए डिपो की ओर से पूछताछ नंबर भी जारी कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र वाले जिलों में एक से डेढ़ घंटा पहले पहुंचा दिया जाएगा।
पूछताछ नंबर जारी :
स्पेशल बसों की बुकिंग प्रक्रिया फिलहाल हिसार व फरीदाबाद परीक्षा सेंटरों के लिए शुरू की जाएगी। सीट बुक कराने के लिए डिपो द्वारा बाकायदा पूछताछ नंबर 256751 जारी किया गया है। इस पर परीक्षार्थी शाम 5 बजे तक बुकिंग प्रक्रिया तथा बसों के चलने की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बस स्टैंड इंक्वायरी से परिचालक रामानंद व जीएम स्टेनो कैलाश ने बताया कि एक बस के लिए कम से कम 40 सवारियों द्वारा बुकिंग कराने पर ही बसों का संचालन किया जाएगा। यदि किसी बस में सवारी पर्याप्त मात्रा में सीट बुक नहीं कराती तो बस संचालन नहीं किया जाएगा। बस स्टैंड से चलने वाली तथा नहीं चलने वाली सूची 30 जनवरी की शाम को जारी कर दी जाएगी। ऐसे में नहीं चलने वाली बसों में बुकिंग कराने वाले परीक्षार्थियों की जमा राशि तुरंत प्रभाव से वापस लौटा दी जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.