फतेहाबाद : शिक्षा विभाग ने जिले के छह प्राइमरी स्कूलों का विलय करने का निर्णय लिया है। ये छह स्कूल भविष्य में तीन स्कूल बन जाएंगे। दो-दो स्कूलों का प्रांगण एक हो जाएगा और स्टाफ संयुक्त हो जाएगा। मिड डे मील की रसोई भी सांझी हो जाएगी। हेड टीचर से लेकर तमाम प्रबंध सांझे हो जाएंगे। इन स्कूलों में टोहाना, भट्टकलां व अलीसदर के दो-दो स्कूल हैं। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने आगामी कार्रवाई के लिए सभी स्कूल मुखियाओं से रिपोर्ट मांगी है, जिसमें बच्चों की संख्या, स्टाफ व इमारत संबंधी जानकारी मांगी है। शिक्षकों को इधर से उधर भी किया जा सकता है।
इन स्कूलों का होगा विलय :
टोहाना की राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला को एक कर दिया जाएगा। इन स्कूलों में पांच पांच शिक्षक हैं। विलय के बाद दस हो जाएंगे, जबकि बारह चाहिए। यानी दो अध्यापक और चाहिए। भट्टकलां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला व कन्या पाठशाला का विलय होगा। इन स्कूलों में 14 शिक्षक हैं, जबकि 16 की जरुरत है। इसी तरह अलीसदर की राजकीय पाठशाला व राजकीय कन्या पाठशाला का विलय होगा। इन स्कूलों में कुल आठ अध्यापक हो जाएंगे, जबकि बच्चों की संख्या के मुताबिक 5 ही होने चाहिएं। इस तरह तीन शिक्षक ज्यादा हैं, जिन्हें दूसरे स्कूलों में समायोजित कर दिया जाएगा। स्कूलों का विलय होने से कई फायदे होंगे। जहां शिक्षक फालतू हैं, वहां कम कर दिए जाएंगे। चौकीदार व पार्ट टाइम कर्मचारी भी बढ़ जाएंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.